×

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर को हरा कर बोकारो बना विनर ,जानें किसे मिला मैन ऑफ द मैच

winner

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जमशेदपुर को हरा कर बोकारो बना विनर ,जानें किसे मिला मैन ऑफ द मैच

झारखंड में अंतर्जिला क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के फाइनल में बोकारो की क्रिकेट टीम ने जमशेदपुर की टीम को मात दे दी. बोकारो ने जीत हासिल कर पूरे जिला का नाम रौशन कर दिया है.

इस लीग में बोकारो ने जीत हासिल की

बता दें कि रविवार को JSCA इंटर डिस्ट्रिक्ट (एलिट ग्रुप) एचपी बोधनवाला टूर्नामेंट का फाइनल मैच बोकारो और जमशेदपुर के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में बोकारो ने जमशेदपुर को परास्त कर दिया है.

जमशेदपुर ने जीता टॉस

न्यूज विंग के अनुसार जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जमशेदपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बोकारो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 270 रन बनाया. इसके ज़बाब में जमशेदपुर की टीम 48 ओवर खेलकर 247 रन ही बना सकी.

बोकारो के साहिल को मिला मैन ऑफ द मैच

फाइनल मुकाबले की इस मैच का मैन ऑफ द मैच बोकारो के साहिल राज को घोषित किया गया. उसने 50 बॉल खेलकर 66 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए.
बता दें कि पुरस्कार वितरण जेएससीए अध्यक्ष संजय सहाय, ज्वाइंट सेक्रेटरी पी एन सिंह और रांची जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विभूति भूषण प्रसाद द्वारा किया गया.

You May Have Missed