पत्नी ससुराल नहीं गई तो 60 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर पति ने….

झारखंड के गढ़वा से एक अजीबोगरीब खबर सामने आयी है. पति जब अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तब पत्नी ने जाने से इंकार कर दिया इसी बात को लेकर पति इतना परेशान हुआ कि उसने गलत कदम उठा लिया. पति ने 60 फिट उंचे टावर पर चढ़कर आत्म हत्या कर ली.
क्या है पूरा मामला
यह मामला गढ़वा के अमरोहा प्रखंड का है. बता दें कि शंकर राम जो उत्तर प्रदेश के कौन थाना क्षेत्र का रहने वाला था, उसकी पत्नी पिछले कुछ समय से अपने मायके में ही रह रही थी. शंकर बीते शनिवार को उसे अपने साथ घर ले जाने के लिए अपने ससुराल पहुंचा और शराब पीकर हल्ला मचाने लगा.
शंकर के ससुर गया राम ने बताया कि- वह अपनी पत्नी को लेकर घर ले जाने की जिद्द पर अड़ गया. और शराब पीकर शोरगुल करने लगा.फिर उसे समझा बुझा कर रखा गया. अगली सुबह में शंकर ने अगल बगल में कहीं जाकर शराब पी ली और अपने घर की ओर चल दिया लेकिन बीच रास्ते में जियो का टावर पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.