Site icon Jharkhand LIVE

विराट के प्रति दीवानगी: रांची में फैन ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, छुए पैर

विराट कोहली फैन सुरक्षा घेरा रांची

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे पहले वनडे में विराट कोहली के शतक के बाद ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने पूरे स्टेडियम और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। कोहली जैसे ही अपना शतक पूरा कर हेलमेट उतारकर जश्न मनाने लगे, ठीक उसी समय एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधा मैदान में घुस आया और उनके पैरों में गिर गया। यह दृश्य कुछ ही सेकंड का था, लेकिन पूरे मैच का सबसे भावुक और चर्चित पल बन गया।

मैदान में पहुंचा यह फैन सीधा विराट कोहली के सामने घुटनों के बल बैठ गया और उनके पैर छूने लगा। अचानक हुई इस घटना से खुद कोहली भी हैरान रह गए। उनके चेहरे पर आश्चर्य साफ झलक रहा था कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद कोई दर्शक मैदान तक कैसे पहुंच गया।

सुरक्षा कर्मियों को कोहली का निर्देश – “कुछ मत कहना, जाने दो उसे”

लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने हर दिल जीत लिया। विराट कोहली ने बिना देर किए फैन को दोनों हाथों से पकड़कर उठाया और विनम्रता से उसे वापस जाने को कहा। तभी सुरक्षा कर्मी मैदान में दौड़ते हुए आए और फैन को ले जाने लगे। इस दौरान कोहली ने गार्ड्स को इशारा कर कहा कि उसके साथ सख्ती न करें।

यह पल इतना भावुक था कि कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए। क्रिकेट फैन्स ने कोहली के इस व्यवहार की जमकर तारीफ की और उन्हें “किंग ऑफ क्रिकेट और किंग ऑफ हार्ट्स” कहकर सराहा।

कोहली की इस अद्भुत खेल भावना और फैनप्रेम ने फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ मैदान पर नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में भी राज करते हैं। रांची में शतक के साथ आया यह मानवीय मोमेंट उनकी करियर की सबसे खास घटनाओं में से एक बन गया है।

Exit mobile version