Site icon Jharkhand LIVE

आदिवासी बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले YouTuber अमित महतो को रांची पुलिस ने भेजा जेल

रांची पुलिस ने आदिवासी नेत्रियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले YouTuber अमित महतो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है, उसके खिलाफ अदिवासी समाज की युवानेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा ने रांची के SC ST थाने में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद रांची पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

 

गुरुवार दोपहर के रांची पुलिस ने मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। ज्योत्सना केरकेट्टा ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि –

“मैं रांची पुलिस प्रशासन और सभी मीडिया सहयोगियों की हृदय से आभारी हूँ, जिन्होंने इस कठिन समय में सच्चाई और न्याय के पक्ष में मेरा साथ दिया। यह केवल मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि हर उस झारखंडी बेटी के सम्मान की जीत है जो समाज में अपने हक़ और अस्तित्व के लिए आवाज़ उठाती है।”

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि एक सोच और प्रवृत्ति के खिलाफ है, यह मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी। मैं अपने समाज और सम्मान की रक्षा के लिए आवाज़ उठा रही थी। राजनीति या सामाजिक आंदोलनों में विचारों का विरोध हो सकता है, लेकिन किसी के व्यक्तिगत जीवन या चरित्र पर हमला करना निंदनीय है।

ज्योत्सना ने आगे कहा की मैं चाहती हूँ कि इस घटना से एक सख़्त संदेश जाए, कि किसी भी झारखंडी बेटी को अब सोशल मीडिया या किसी भी मंच पर अपमानित करने की हिम्मत कोई न करे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाज को मिलकर ऐसा वातावरण बनाना होगा, जहाँ असहमति हो लेकिन अपमान नहीं हो, मेरी सिर्फ यही कामना है कि दोबारा किसी बेटी को ऐसी पीड़ा से न गुजरना पड़े।

Exit mobile version