हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
झारखंड और बंगाल के रेल यात्रियों के लिए यह खबर खास है. बता दें कि इस रुट की कई ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से बुधवार को बताया गया कि 4 फरवरी से हावड़ा -रांची शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को अलग-अलग दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 13504 -वर्धमान मेमो एक्सप्रेस 5 फरवरी और 10 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 12019 -हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस 9 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या 12020- रांची हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 9 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी .
ट्रेन संख्या 13503 -वर्धमान हटिया मेमू एक्सप्रेस 4 फरवरी और 9 फरवरी 2023 को रद्द रहेगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के अनुसार- पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के वर्धमान स्टेशन पर विकास कार्यों के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इसलिए रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली इन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
बताते चलें कि, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या 22837 /22838 हटिया एर्नाकुलम- हटिया धरती आबा एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाए जाने की भी घोषणा की गई है. इन ट्रेनों में इसी बीच वातानुकूलित 3 टियर के 2-2 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।