spot_img
Tuesday, May 7, 2024
HomeझारखंडJMM बताए हेमंत सोरेन और 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' के बीच का रिश्ता...

JMM बताए हेमंत सोरेन और ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के बीच का रिश्ता क्या कहलाता है- BJP

-

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला।प्रतुल ने आरोप लगाया की गैंग्स ऑफ़ वासेपुर की तर्ज पर गैंग्स ऑफ़ छोटानागपुर कम कर रहा है जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के कई अन्य बड़े नेताओं को जमीन कब्जा करने के लिए कागजात बनाने में मदद करता था।प्रतुल ने कहा लव जिहाद को सरकार ने पूरे तरीके से नजरअंदाज करके रखा था। अब लैंड जिहाद भी इस सरकार में शुरू हो गया। प्रतुल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कब्जे वाली 8.86 एकड़ की बेनामी जमीन पर कब्जे में जिन लोगों पर कागजात के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा उनमें प्रमुख है इरशाद, अफसर अली,इम्तियाज ,सद्दाम, ताल्हा, और फैयाज। प्रतुल ने जानना चाहा की क्या यह बात सही है कि रात के 8:00 बजे के बाद इस गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के सदस्यों को मुख्यमंत्री आवास में एंट्री करने की खुली छूट थी और उसे समय सीसीटीवी कैमरा भी ऑफ कर दिया जाता था? प्रतुल ने एजेंसियों से आग्रह किया कि उस समय के सुरक्षा पदाधिकारी से बुलाकर इस मुद्दे पर जानकारी ली जाए क्योंकि अब तक तो सीसीटीवी फुटेज इन लोगों ने नष्ट कर दिया होगा

प्रतुल ने कहा लैंड जिहादी गैंग ने जगन्नाथपुर के कचनार टोली की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया। इसमें भी गठबंधन से जुड़े जाकिर का नाम आया। जाकिर के साथ मुबारक खान, शमीम खान,इकबाल, नासिर इकराम, अब्दुल, सलीम, राशिद ,हुसैन ,मंजूर और अनवर को भी अभियुक्त बनाया गया है। प्रतुल ने कहा कि जिस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट वन ऑफ पार्ट 2 में सेना और सरकार की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है वह साफ दिख रहा है कि इनको कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।

जमीन के साथ रोजगार की लूट

प्रतुल ने कहा इस सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में सिर्फ जमीन पर डकैती नहीं हुई। बल्कि युवाओं के रोजगार पर भी डाला डाला गया जो आगे विनोद और हेमंत सोरेन के बीच व्हाट्सएप चैट से स्पष्ट है। यह ईडी के चार्ज शीट का भी हिस्सा है। 25- 25 लाख में युवाओं के सपनों को बेच देने का कार्य हुआ।

अंतू तिर्की की डायरी खोल सकती है कई बड़े राज

प्रतुल ने कहा कि प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा के बाद अब अंतू तिर्की का नए घोटाले बाज के रूप में पदार्पण हुआ है। अंतू के डायरी की एंट्री ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी संरक्षण में जमीन के लूट का खेल चल रहा था। प्रतुल ने कहा की जानकारी मिल रही है कि अंतू तिर्की के डायरी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई बड़ी नेताओं से लेनदेन की एंट्री भी निकली है।यह कैसा संयोग है कि हेमंत सोरेन ने जिस 8.86 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया था। इसी खाता और खेसरा की बगल वाली जमीन पर अंतू तिर्की ने भी कब्जा कर रखा था ।यह सुनियोजित लूट का एक बड़ा हिस्सा है।

यूथ फर्स्ट से फैमिली फर्स्ट हो गई झारखंड मुक्ति मोर्चा

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यूथ फर्स्ट का नारा देखा सत्ता में आए हेमंत सोरेन ने पूरी पार्टी और सरकार को फैमिली फर्स्ट में तब्दील कर दिया था। तभी खान आवंटन या जमीन आवंटन का मामला हो ,सब उनके करीबी रिश्तेदारों और इष्ट मित्रों और उनके परिजनों को ही मिला। आम आदिवासी मूलवासी पूरे प्रकरण में ठगा महसूस करता रही

प्रतुल ने सर्वोच्च न्यायालय के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपीएट से 100% चुनाव को करने की मांग को खारिज कर दिया और मौजूदा व्यवस्था को सही बताया।सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर से भी चुनाव कराने की मांग को अव्यावहारिक बताया और उसे भी खारिज किया।प्रतुल ने कहा कि यह दोनों निर्णय स्पष्ट कर रहे हैं कि एनडीए की सरकार ने जनहित में जो निर्णय लिया था वह न्यायालय की उम्मीद पर भी खरा उतर रहा है ।आज के प्रेस वार्ता में सह मीडिया प्रभारी तारीक इमरान भी उपस्थित थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts