झारखंड को जल्द ही मिल सकती है दो और एयरपोर्ट की सौगातें , जानें कहां
झारखंडवासियों को दो और एयरपोर्ट की सौगातें मिलने वाली है. रांची, देवघर और जमशेदपुर के बाद अब झारखंड के साहिबगंज और धालभूमगढ़( पूर्वी सिंहभूम) में एयरपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. दरअसल, उड़ान योजना के तहत पूरे देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है,इस घोषणा से झारखंड के साहिबगंज और धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण की भी उम्मीद जगी है.अब जल्द ही इन शहरों में भी विमान सेवाएं शुरु की जाएंगी.
इस कारण से रुका है निर्माण कार्य
बता दें कि साहिबगंज और धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरु किया गया था लेकिन काम फिलहाल रुका हुआ है. धालभूमगढ़ में तो एयरपोर्ट बनाने के लिए कार्य आगे बढ़ चुका है, यहां सर्वे के बाद जमीन अधिग्रहण का कार्य भी शुरू किया जा रहा है लेकिन एलीफेंट कॉरिडोर यहां से गुजरने के कारण निर्माण कार्य अटक गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि नए बजट सत्र 2023-24 में घोषणा और राजनीतिक प्रयास से अब इन दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य जल्द शुरू होंगे.
इस मामले को लेकर रांची एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल का कहना है कि इसे लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते हैं.नए बजट में झारखंड को क्या मिला और क्या नहीं मिला, इसकी अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है.जब तक जानकारी उपलब्ध नहीं होगी वह कुछ नहीं कह सकते।
बता दें कि, इन दोनों एयरपोर्ट के निर्माण के बाद ही पलामू और हजारीबाग जैसे शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।