×

रिम्स में खुलने वाली है अमृत फार्मेसी, अब कैंसर की भी दवाएं मिलेंगी सस्ती

rims

रिम्स में खुलने वाली है अमृत फार्मेसी, अब कैंसर की भी दवाएं मिलेंगी सस्ती

आजकल दवाओं के दाम आसमान छू रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में इलाज तो सस्ती दर पर हो जाता है लेकिन दवाएं उतनी ही महंगी मिलती हैं. रांची के रिम्स अस्पताल में अब इस समस्या का भी समाधान निकाला गया है. इसके लिए रिम्स परिसर में 15 फरवरी तक अमृत यानी अफॉर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इनप्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट फार्मेसी की शुरुआत की जाएगी. इस फार्मेंसी में हार्ट, न्यूरो सर्जरी ,कैंसर सहित अन्य बीमारियों की दवाएं सस्ते दर पर उपलब्ध होंगे.

बाजार से सस्ती दरों पर मिलेंगे दवा
बता दें कि अमृत फार्मेसी देशभर में 220 से अधिक सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवा देती है. अमृत फार्मेसी में कार्डियोलॉजी, आर्थोपेडिक, न्यूरो सर्जरी सहित सभी प्रकार की बीमारियों में उपयोग होने वाले इप्लांट्स बाजार से सस्ती दरों पर मिलेंगे .एजेंसी की कर्मियों ने बताया कि इसमें ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं में 20 से 80 फ़ीसदी तक की छूट दी जाएगी. कैंसर की दवा एरनॉटिकन लगभग 74 फ़ीसदी तक सस्ती मिलेगी.

24 घंटे खुली रहेगी फार्मेसी
स्टोर के नोडल पदाधिकारी डॉ राकेश ने बताया कि भारत सरकार की स्वामित्व वाली एजेंसी के जरिए रिम्स में अमृत फार्मेसी का संचालन किया जाना है। रिम्स परिसर में अमृत फार्मेसी 24 घंटे खुली रहेगी ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. फार्मेसी में कैश के साथ सभी प्रकार के डिजिटल पेमेंट की भी सुविधा रहेगी और रिफंड भी आसानी से किया जा सकेगा.

You May Have Missed