रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया उम्मीदवार का ऐलान, जानें
झापा और आजसू के बाद अब कांग्रेस ने रामगढ़ उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार के नाम की घोषणा पार्टी कार्यालय से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और नेता आलमगीर आलम ने की है. कांग्रेस ने बजरंग कुमार महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. मालूम हो कि बजरंग कुमार महतो रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी के पति हैं.
7 फरवरी मंगलवार को करेंगे नामांकन
बजरंग कुमार महतो आगामी 7 फरवरी को अपना नामांकन करेंगे. उम्मीदवार के नाम की घोषणा के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि – पिछले चार उपचुनाव में यूपीए की ही जीत हुई है और रामगढ़ में भी कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग कुमार महतो की ही जीत होगी.
बताते चलें कि आज आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी अपना नामांकन करेंगी. वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में ममता देवी ने सुनीता चौधरी को पराजित कर दिया था. कयास लगाए जा रहे हैं कि एस बार सुनीता चौधरी और बजरंग हतो के बीच कांचे की टक्कर होगी.
बच्ची को गोद में लेकर करेंगे चुनाव प्रचार
हाल ही में ममता देवी की विधायकी गोला गोलीकांड मामले में चली गयी है. ममता देवी को पांच साल की सजा हुई है. बता दें कि ममता देवी पांच महिने पहले ही मां बनी हैं. अब चर्चा यह है कि बजरंग महतो बच्ची को गोद में लेकर चुनाव प्रचार कर सकते हैं.