पूरे देश में सबसे भ्रष्ट झारखंड की सरकार : अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे. अपने दो दिवसीय दौरे की शुरूआत उन्होंने देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और पूजा के साथ की। उन्होंने देवघर में देश के पांचवे नैनो तरल यूरिया संयंत्र का शिलान्यास किया। अमित शाह ने विजय संकल्प महारैली में झारखंड की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
कारखाना के निर्माण से पूरे संथाल का विकास होगा
अमित शाह ने नैनो तरल यूरिया संयंत्र के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि- देवघर की इस भूमि और बाबा के चरणों में मेरा सादर प्रणाम। यहां के कंकर-कंकर में शंकर का वास है। जय जोहार। देवघर की इस पवित्र भूमि पर बना ये कारखाना पूरे संथाल परगना का विकास सुनिश्चित करेगा।
अमित शाह ने झारखंड की हेमंत सरकार को घेरे में लिया
अमित शाह ने कहा कि -भारत में अगर कहीं सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार है तो वो झारखंड में है. कोई मंत्री-मुख्यमंत्री बनता है तो हाथ से करप्शन करता है, लेकिन यहां तो ट्रैक्टर और रेलवे के वैगन से भ्रष्टाचार करना शुरू कर दिया गया है। शाह ने कहा कि- हेमंत सोरेन ये जान लें कि जनता के 1000 आंख और कान है,वो सब कुछ देख और सुन रही है.झारखंड की जनता हेमंत सोरेन सरकार को हटाने के लिए तैयार बैठी है.जब भी चुनाव होगा, हेमंत सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी.
अपने संबोधन में अमित शाह ने राज्यवासियों से कहा कि- अगर झारखंड में विकास चाहिए तो 2024 में कमल खिलाएं. गृह मंत्री ने बताया कि आदिवासी भाइयों के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल खोले जाएंगे और 38 हजार शिक्षकों की बहाली होगी.अगले एक साल तक देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जाएगा.पीएम मोदी ने हमेशा गरीब , दलित व पिछड़े वर्गों के कल्याण पर जोर दिया है.