×

रामगढ़ उपचुनाव के लिए कल नामांकन वापस लेने का आखिरी मौका, कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे ये 40 स्टार प्रचारक

vs

रामगढ़ उपचुनाव के लिए कल नामांकन वापस लेने का आखिरी मौका, कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे ये 40 स्टार प्रचारक

रामगढ़ उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस उपचुनाव के लिए कुल 23 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे. नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होते ही पत्रों की जांच भी हो चुकी है, जिसमें 18 नामांकन को सही पाया गया है। जिन उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेना है वे कल तक यानी 10 फरवरी तक ले सकते हैं.

कांग्रेस के लिए 40 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार
रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस के लिए 40 प्रचारक लोगों से वोट की अपील करेंगे.इन प्रचारकों की सूची केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गई है। इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं झारखंड सरकार के कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री आलमगीर आलम, डा. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख सहित पूर्व सीएम मधु कोड़ा, डा. अजय कुमार, प्रो. गौरव बल्लभ, डॉ. प्रदीप बालमुचु, सुखदेव भगत, धीरज साहू, गीता कोड़ा, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, प्रणव झा, फुरकान अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, मन्नान मल्लिक, केशव महतो कमलेश, केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव, कालीचरण मुंडा, उमाशंकर अकेला, रामचंद्र सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, कुमार जयमंगल सिंह, अंबा प्रसाद, भूषण बाड़ा, सोनाराम शिंकू, शिल्पी नेहा तिर्की, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, भीम कुमार, संजय लाल पासवान, अभिजीत राज और गुंजन सिंह के नाम शामिल हैं।

बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव के लिए वोटिंग 27 फरवरी को होगी और चुनाव के नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे।

You May Have Missed