झारखंड में इस रुट से चलने वाली 6 ट्रेनों को किया गया रद्द, वजह जानें
झारखंड के जमशेदपुर रुट में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. इस रुट की 6 ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. दरअसल, जमशेदपुर के लोटापहाड़ और चक्रधरपुर स्टेशन रेलवे की तरफ से मेगा ब्लॉक किए जाने के बाद 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव भी किए गए है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
-टाटा-इतवारी-टाटा अप और डाउन ट्रेन को रद्द किया गया है.
-चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधपुर पैसेंजर स्पेशल (08014/08013) ट्रेन को भी रद्द किया गया है.
-राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला पैसेंजर (08107/08108) ट्रेन को रद्द किया है.
-हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस को चक्रधपुर से ही वापस हावड़ा के लिए रवाना कर दिया जायेगा.
-साथ ही कांटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस को राउरकेला से ही कांटाबाजी के लिये रवाना कर दिया जायेगा.
-साउथ बिहार एक्सप्रेस को करीब डेढ़ घंटे देर से रवाना किया गया.
ट्रेनों के कैंसिल होने और मार्ग बदले जाने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस लेकर रेलवे ने कहा कि, मेगा ब्लॉक का काम जैसे ही पूरा हो जाएगा ट्रेनों के आवागमन का कार्य पहले की तरह सामान्य कर दिया जाएगा.