×

विधिसम्मत स्थानीय नीति बनाएं मुख्यमंत्री, भाजपा करेगी मदद: बाबूलाल मरांडी

bl

विधिसम्मत स्थानीय नीति बनाएं मुख्यमंत्री, भाजपा करेगी मदद: बाबूलाल मरांडी

झारखंड हाईकोर्ट के व्दारा वर्तमान सरकार की नियोजन नीति रद्द किए जाने के बाद, राज्य में नियोजन नीति और स्थानीय नीति को लेकर बहस जारी है. विपक्ष और राज्य के युवा इस विषय पर लगातार सरकार से सवाल कर रहे हैं. इस कड़ी में भाजपा के नेता व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधिसम्मत स्थानीय नीति बनाने की सलाह दी है और कहा कि इस काम में भाजपा भी उनका साथ देगी.

संग्रामपुर में बोले मरांडी…
उक्त बातें बाबूलाल मरांडी ने गोला के संग्रामपुर की सभा में कही. दरअसल, बाबूलाल रामगढ़ उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को समर्थन देने संग्रामपुर पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा- भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सरकार को जबाब देने का रामगढ़ के लोगों के पास यह सुनहरा मौका है।

नियोजन नीति के नाम पर राजनीति ना करें सीएम: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि- सीएम हेमंत सोरेन विधिसम्मत स्थानीय और नियोजन नीति बनाएं, भाजपा मदद करेगी। पर वे नियोजन नीति को लेकर दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर गोली चलाने की राजनीति न करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब अर्जुन मुंडा की सरकार में हेमंत सोरेन उपमुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने की मांग को लेकर ही सरकार गिरा दी थी। लेकिन बाद में कांग्रेस और राजद के साथ मिल खुद सरकार बनाई। तब उन्होंने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति नहीं बनाई।

You May Have Missed