महिला हॉकी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम ने उत्तराखंड को दी मात
झारखंड की बेटियों ने फिर से साबित कर दिया है कि झारखंड की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. दरअसल आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 13वी हॉकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया है. इस चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियों ने अपना परचम लहरा दिया है. बता दें कि टूर्नामेंट के पहले ही मैच में झारखंड की टीम ने उत्तराखंड की टीम को 13- 0 से मात दे दी है.
अलबेला रानी टोप्पो ने दागे सबसे अधिक 4 गोल
झारखंड की टीम ने उत्तराखंड की टीम को हराकर टूर्नामेंट का आगाज़ जीत के साथ किया है. झारखंड टीम की ओर से सर्वाधिक 4 गोल अलबेला रानी टोप्पो ने किया। इसके अलावा अलका डुंगडुंग और रोशनी डुंगडुंग ने दो-दो गोल तथा रोपनी कुमारी, रेशमा सोरेंग, एलिन डुंगडुंग, दीप्ति टोप्पो और वेतन डुंगडुंग ने एक-एक गोल किए।
झारखंड की ओर से चार गोल करने वाली अलबेला रानी टोप्पो को बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। बता दें कि झारखंड का अगला मैच 21 फरवरी को छत्तीसगढ़ के साथ है।