spot_img
Sunday, April 28, 2024
Homeझारखंडअपने श्रा'द्ध के दिन घर वापस लौटा शख्स, देखकर भागे लोग

अपने श्रा’द्ध के दिन घर वापस लौटा शख्स, देखकर भागे लोग

-

सौजन्य-हिंदुस्तान

झारखंड के हजारीबाग जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यह खबर सुनकर आप भी अपने दांतों तले उंगलियां दबा देंगे. बता दें कि घर में जिस व्यक्ति का श्राद्ध हो रहा था, वह शख्स उसी दिन अपने घर पहुंच गया. यह देखकर सभी लोग दंग रह गए. कुछ लोगों ने तो उसे भूत भी समझ लिया.घर में अफरा- तफरी मच गई. कुछ देर बाद जब लोगों को पता चला कि वह जिंदा है तब मामला शांत हुआ.

क्या है पूरा मामला

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 1 फरवरी को हजारीबाग के चहरी थाना क्षेत्र के श्याम पट्टी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बद्री करमाली घर से लापता हो गए थे। 1 फरवरी को रात 8 बजे उसने परिजनों से आखिरी बार फोन पर बात की थी, जिसके बाद उसका फोन दोबारा नहीं लगा। परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की छानबीन की. लेकिन अनेक कोशिशों के बावजूद भी पुलिस उसे नहीं ढूंढ पाई. इसी बीच 4 फरवरी को सीसीएल एरिया के जंगल से एक शव बरामद हुआ। शव ऐसी अवस्था में था जिससे उसकी पहचान कर पाना मुश्किल था. शव की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस ने यह शव बद्री के परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने भी हत्या होने की आशंका के चलते लाश की पहचान बद्री करमाली के तौर पर कर ली।

घर पर किया जा रहा था श्राद्ध

बता दें कि शनिवार को बद्री के घर में उनका श्राद्ध मनाया जा रहा था, उसी दौरान वो घर पर पहुंच गया। घर पर मेहमान समेत गांव के भी लोग मौजूद थे। बीते कई दिनों से घर से गायब रहने के चलते उसके कपड़े बहुत गंदे थे। बद्री को देख देख वहां मौजूद लोग भूत-भूत चिल्लाकर भागने लगे। घंटो बाद घर में शोरगुल शांत हुआ.

बताया जा रहा है कि बद्री करमाली की मानसिक स्थिति पहले जैसी नहीं लग रही है। इतने दिन घर से बाहर रहने के कारण वह काफी डरा हुआ लग रहा है. वह इतने दिनों से कहां था इस बात की भी स्पष्ट जानकारी देने में फिलहाल असमर्थ है. बद्सार के घर लौटने से उसके परिजन काफी खुख हैं लेकिन यह मामला पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts