झारखंड में होली से पहले बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, अलर्ट जारी
झारखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक चिंता का विषय बन रहा है. बर्ड फ्लू के कारण लोगों की टेंशन बढ़ गई है. बता दें कि झारखंड के बोकारो जिले में फ्लू का प्रसार तेजी से हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लोहांचल स्थित राजकीय कुक्कुट सेंटर में रविवार को 400 से अधिक कड़कनाथ मुर्गों की मौत हो गयी है. विभाग के पदाधिकारी मौत पर नियंत्रण की कोशिश में जुटे हुए हैं, परंतु कोई फायदा नहीं हो रहा है. परिस्थिति को देखते हुए देवघर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कैंपस में ही मृत मुर्गियों को दफनाने की व्यवस्था
प्रभात खबर की रिपोर्ट् के अनुसार, बोकारो के राजकीय कुक्कुट सेंटर में मृत मुर्गियों को दफनाने की व्यवस्था सेक्टर-12 कुक्कुट पालन कैंपस में की गयी है. कैंपस में ही मिट्टी के अंदर मृत मुर्गियों को दफनाया गया. पशुपालन निदेशक (रांची) चंदन कुमार बोकारो पहुंचे थे. उन्होंने कई बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की. कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से बात की तथा उन्हें कई तरह के निर्देश भी दिये.
इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कपिल देव प्रसाद सिंह ने बताया कि- बोकारो में बर्ड फ्लू से मुर्गियों की मौत के बाद देवघर जिला को भी अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है. बड़ी संख्या में आनेवाले विदेशी पक्षियों के साथ-साथ मुर्गी पालन केंद्रों पर भी नजर रखी जा रही है. यदि कहीं भी कोई सूचना मिलती है, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर सैंपलिंग कराने को कहा गया है. यदि मुर्गियों की मौत होती है तो सभी मुर्गियों को मिट्टी के अंदर दबा देने को कहा गया है, ताकि संक्रमण ना फैले .