अब झारखंड के इन तीन जिलों में भी शुरु हुई जियो 5जी की सेवा, जानें
देश में 5जी नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है और जियो अपने 5जी नेटवर्क का विस्तार पूरे देश भर में तेजी से कर रहा है. झारखंड की बात करें तो अब तक झारखंड के दो मुख्य शहरों रांची और जमशेदपुर में इसकी शुरुआत हो चुकी है. साथ ही आज जियो ने झारखंड के तीन और जिलों हजारीबाग, बोकारो और देवघर में अपनी 5जी सेवा की शुरुआत की. इसके साथ देश भर में 20 नए शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च किया गया.
इन शहरों में लॉन्च किया गया 5जी
झारखंड से जुड़ने वाले शहरों में झारखंड की बोकारो स्टील सिटी, देवघर एवं हजारीबाग, बिहार के भागलपुर एवं कटिहार, असम के चार शहर बोंगईगांव, उत्तरी लखीमपुर नगर हवेली और दमन और दीव), गांधीधाम (गुजगु रात), रायचूर (कर्नाटक), सतना (मध्य प्रदेश), चंद्रपुर तथा इचलकरंजी (महाराष्ट्र), थौबल (मणिपुर) मेंभी जियो की ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत हो गयी है.
इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि -11 राज्यों के 20 नए शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं. जियो के ट्रू जी से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 277 हो गयी है. इस लॉन्च की बदौलत 277 शहरों में जियो उपयोगकर्ता नए साल 2023 में जियो ट्रू जी के परिवर्तनकारी लाभों का आनंद ले सकेंगे. ये शहर महत्वपूर्ण पर्यटन और वाणिज्य स्थलों के साथ-साथ हमारे देश के प्रमुख शिक्षा केंद्र भी हैं. जियो की ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च के साथ इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को न केवल सबसे अच्छा दूरसंचार नेटवर्क मिलेगा बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, एसएमई, हैल्थकेयर, कृषि, आईटी के क्षेत्रों में विकास के अनंत अवसर भी मिलेंगे.
बता दें कि दिसंबर 2023 तक पूरे देश में जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत कर दी जाएगी.