झारखंड के इन सात जिलों में की जा रही बिजली कटौती, पांच दिनों तक झेलनी होगी परेशानी, कारण जानें
झारखंड में गर्मी शुरु होते ही बिजली ने भी अपना रंग दिखाना शुरु कर दिया है. कई जिलों में लोड शेडिंग बढ़ गई है. दरअसल, दामोदर घाटी निगम की कोडरमा थर्मल पावर की बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट में रविवार को अचानक तकनीकी खराबी आई है। इसके कारण झारखंड के धनबाद जिला सहित कई इलाकों में डीवीसी ने पावर सप्लाई में पचास प्रतिशत से अधिक की कटौती कर दी है।
इन जिलों में पड़ेगा असर
झारखंड में डीवीसी के कमांड एरिया धनबाद, कोडरमा, गिरीडीह, हजारीबाग, रामगढ़, रांची व बोकारो में इसका असर रहेगा।बता दें कि डीवीसी ने इससे संबंधित नोटिस झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के चेयरमैन सहित धनबाद एरिया बोर्ड को भी जारी किया है। अगले पांच दिनों तक डीवीसी ने पूरे झारखंड में पचास प्रतिशत तक बिजली सप्लाई में कमी रखेगी।
धनबाद बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि- जितनी बिजली चाहिए, उतनी तो नहीं मिल रही है। डीवीसी का सप्लाई कम हो गया है।
झेलनी पड़ेगी परेशानी
बता दें कि इन जिलों में अगले 5 दिनों तक बिजली की कटौती झेलनी पड़ सकती है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड धनबाद के अधीक्षण अभियंता एस कश्यप का कहना है कि -डीवीसी ने पांच दिनों तक पचास प्रतिशत तक बिजली कटौती करने का पत्र जारी किया है। डीवीसी से बिजली सप्लाई कम मिलने से इसकी आपूर्ति पर भी असर पड़ेगा। जिसके कारण लोड शेडिंग बढ़ गया है। धनबाद में डीवीसी पर ही अधिक निर्भरता है।