×

ट्रेन में गांजा पी रही थी महिलाएं, परेशान यात्री ने वीडियो ट्वीट कर रेलवे को दी जानकारी

AA

ट्रेन में गांजा पी रही थी महिलाएं, परेशान यात्री ने वीडियो ट्वीट कर रेलवे को दी जानकारी

किसी भी सार्वजिक यातायात के साधनों में धूम्रपान करना सख्त मना है. चाहे वो फ्लाइट हो या फिर ट्रेन यह एक दंडनीय अपराध है. फिर भी कुछ लोगों को इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं होती है. आए दिन लोग ऐसी हरकतें करते देखे जाते हैं. बता दें कि टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन में कुछ लड़कियां गांजा पी रही थी. इससे परेशान एक यात्री ने उनकी वीडियो बनाकर ट्विटर पर रेलवे को टैग करते हुए शेयर कर दिया.


यात्री ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा-

परमानंद कुमार साव नाम के यूजर ने अपने एकाउंट @Parmana93518260 से यह वीडियो शेयर किया. वीडियो को रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्‍णव को टैग करते हुए उन्‍होंने लिखा- इन लड़कियों ने रात भर ट्रेन के अंदर ‘गांजा’ और सिगरेट पीया. ये लोग आसनसोल में टाटा कटिहार ट्रेन में चढ़ी थीं. यह घटना टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस में हुई.


रेलवे ने ट्वीट का उत्तर देते हुए कहा-

वीडियो शेयर होते ही रेलवे ने जवाब दिया और परमानंद से यात्रा की विस्तृत जानकारी साझा करने का अनुरोध किया. लिखा- हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/ट्रेन नंबर) और मोबाइल नंबर हमारे साथ डीएम के माध्यम से साझा करें. आप सीधे http://railmadad.indianrailways.gov.in पर भी अपनी चिंता व्यक्त कर सकते हैं या शीघ्र निवारण के लिए 139 डायल कर सकते हैं.

You May Have Missed