×

जूनियर साइंस ओलंपियाड में रांची की सृष्टि बनी झारखंड टॉपर

mm

जूनियर साइंस ओलंपियाड में रांची की सृष्टि बनी झारखंड टॉपर

झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. राज्य के युवा के साथ-साथ बच्चे भी हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में रांची की सृष्टि प्रिया ने जूनियर साइंस परीक्षा में स्टेट टॉप कर राज्य व अपने परिजनों का नाम रौशन किया है. सृष्टि की प्राचार्य ने बताया कि यह परीक्षा विश्वस्तर पर उच्चतर माध्यमिक स्तर की कठिनतम विज्ञान परीक्षा है।

21392 प्रतियोगी हुए थे शामिल

हिंदुस्तान के अनुसार, बीते 27 नवंबर को होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन के सहयोग से इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर द्वारा जूनियर साइंस राष्ट्रीय मानक परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में राजधानी रांची के जेवीएम श्यामली स्कूल की छात्रा सृष्टि प्रिया स्टेट टॉपर बनी हैं। यह परीक्षा देश के 835 सेंटरों में आयोजित की गई थी. मालूम हो कि इसमें 21,392 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। जिसमें राष्ठ्रीय स्तर पर एक प्रतिशत चयनित प्रतिभागियों में सृष्टि का नाम शामिल हुआ है।

यह कठिनतम विज्ञान परीक्षा है

सृष्टि के स्कूल की प्राचार्य समरजीत जाना ने इस सफलता पर सृष्टि को बधाई दी. उन्होंने बताया कि- यह परीक्षा विश्वस्तर पर उच्चतर माध्यमिक स्तर की कठिनतम विज्ञान परीक्षा है। इसमें सफल होने के बाद ही छात्र अंतरराष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड के आगामी परीक्षा के पात्र बनते हैं।

You May Have Missed