इस रुट की ट्रेनें अप्रैल तक हुई रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
होली के मौके पर आए दिन ट्रेनें रद्द हो जा रही है. ट्रेन रद्द होने से होली पर घर लौटने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि डाल्टनगंज होकर चलने वाली बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन अब 28 अप्रैल तक रद्द रहेगी. दरअसल, वाराणसी यार्ड में रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. इसी के मद्देनजर रेलवे ने गाड़ी संख्या 03360/3359 वाराणसी-बराकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सहित वाराणसी से विभिन्न रूट पर चलने वाली कुल 3 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
28 अप्रैल तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
-गाड़ी सं. 03360 वाराणसी-बराकाकाना स्पेशल
-गाड़ी सं. 03359 बराकाकाना-वाराणसी स्पेशल
-गाड़ी सं. 13343/13345 वाराणसी-शक्तिनगर/सिंगरौली एक्सप्रेस
-गाड़ी सं. 13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस
-गाड़ी सं. 03649 बक्सर-वाराणसी स्पेशल
-गाड़ी सं. 03650 वाराणसी-बक्सर स्पेशल
बताते चलें कि इन गाड़ियों का परिचालन बीते दिसबंर महिने से बंद है. लेकिन इनका परिचालन 28 फरवरी तक कैसिंल किया गया था. लेकिन अब इसे पूरे मार्च के साथ-साथ 28 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.