×

दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड के इस जंक्शन से होकर गुजरेगी, जानें

VB

दिल्ली-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड के इस जंक्शन से होकर गुजरेगी, जानें

झारखंड के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. वंदे भारत की सौगात जल्द ही झारखंड को भी मिलने वाली है.रिपोर्ट के अनुसार- वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही झारखंड के जसीडीह जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भी रोकेगी। इससे संथाल परगना के यात्रियों के लिए यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा. वंदे भारत एक्सप्रेस भारतीय यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित हो रहे हैं। इस ट्रेन की गति 180 किमी/घंटा है।

160 किमी/घंटा की होगी रफ्तार

बता दें कि संथाल परगना के लोग वंदे भारत एक्सप्रेस से दिल्ली और कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे. न्यूज 18 की मानें तो जसीडीह जंक्शन रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन की गति 160 किमी/घंटा की होगी. इस रुट के लिए एक नए 60 किमी ट्रैक के साथ पश्चिम बंगाल, जसीडीह और मथुरपुर के बीच 52 किमी रेलवे ट्रैक को अपग्रेड करने की योजना बनाया जा रहा है।

ट्रेन की खासियत

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी कोच अपनी यात्रा के दौरान यात्रियों का मनोरंजन करने के लिए 32 इंच की स्क्रीन से लैस हैं. ट्रेन में दिव्यांग लोगों के लिए वॉशरूम भी हैं और ब्रेल अक्षरों में संख्याओं के साथ सीट हैंडल भी हैं। सीसीटीवी कैमरे हैं और यदि कोई आपात स्थिति है, तो लोको पायलट और ट्रेन गार्ड के पास एक दूसरे के साथ -साथ यात्रियों के साथ संवाद करने का प्रावधान है। ट्रेन में एक ऑनबोर्ड वाईफाई हॉटस्पॉट भी है।

Previous post

झारखंड की 7 महिला फुटबॉलर भारतीय फुटबॉल टीम में हुई शामिल, इस चैंपियनशिप में बिखेरेंगी अपना जलवा

Next post

ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले झारखंड के खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 करोड़ रुपए, जानें किस चैंपियनशिप में कितनी होगी पुरस्कार राशि

You May Have Missed