×

जब शादी के बाद ससुराल की जगह परीक्षा भवन पहुंची दुल्हन…

bride

जब शादी के बाद ससुराल की जगह परीक्षा भवन पहुंची दुल्हन…

सौजन्य-द न्यूज खजाना

झारखंड के बोकारो में एक दुल्हन लाल जोड़े और सिंदुर भरी मांग मे जब परीक्षा भवन पहुंची तो यह बात इलाके में यह चर्चा का विषय बन गयी. बता दें कि तेनुघाट के केबी कॉलेज की छात्रा शिवानी अपनी शादी के बाद और विदाई से पहले परीक्षा देने अपने कॉलेज पहुंची. दुल्हन के जोड़े में परीक्षार्थी को देखकर परीक्षार्थियों से लेकर परीक्षा नियंत्रक तक हैरान थे.

क्या है मामला

यह मामला गोमिया कोठीटांड़ का है. स्थानीय निवासी प्रकाश पासवान की पुत्री शिवानी ने अपनी शादी और परीक्षा के बीच संतुलन बना कर समाज में एक सकारात्मक उदाहरण पेश किया है. शिवानी तेनुघाट के केबी कॉलेज की छात्रा है. शिवानी की शादी बुधवार एक मार्च की देर रात हुई थी. गुरुवार की सुबह विदाई की घड़ी आई तो शिवानी ससुराल जाने से पहले दुल्हन के लाल जोड़े और सिंदूर में ही परीक्षा देने तेनुघाट कॉलेज पहुंच गई.बता दें कि शिवानी ने अपनी शादी से पहले अपने होने वाले पति से इस बारे में बात की थी.

पति के साथ पहुंची परीक्षा देने

शिवानी की शादी चतरा जिला के युवक से हुई. युवक आरक्षी के पद पर कार्यरत है और उनका मानना है कि- महिलाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है. इसलिए वे घर जाने से पहले अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए सीधे परीक्षा केंद्र पहुंचा.

You May Have Missed