होली के लिए इस रुट की स्पेशल ट्रेन के परिचालन में की गई बढ़ोतरी, जानें पूरा शेड्यूल
होली के त्योहार में यात्रियों का आवागमन ज्यादा होता है. ट्रेनों में पर्व को लेकर खास भीड़ रहती है.इसलिए त्योहार के साथ-साथ यात्री सुविधा के लिए रेलवे ने गाड़ी सं. 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार किया है. बता दें कि रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन के 26 फेरों की वृद्धि की गई है.
कब तक होगा ट्रेन का परिचालन?
-गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से 3 मार्च से 30 अप्रैल तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को चलेगी.
-गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से 4 मार्च से एक मई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को चलाई जा रही है.
ट्रेन का शेड्यूल
-गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को रात 20.25 बजे भुवनेश्वर से धनबाद के लिए रवाना होती है. अगले दिन सुबह 6.10 बजे हटिया, 6.30 बजे रांची, 7.42 बजे मुरी, 8.55 बजे बोकारो और दिन के 10.55 बजे धनबाद पहुंचती है.
-गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को रात शाम 4.00 बजे धनबाद से भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी. 5.35 बजे बोकारो, 6.35 बजे मुरी, 7.50 बजे रांची, 8.15 बजे हटिया स्टेशन पर रूकते हुए आगले दिन सुबह 7.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचती है.