होली पर भीड़ के मद्देनज़र दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, ट्रेनों में बोगियां भी बढ़ेंगी
होली को लेकर रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की भारी भीड़ पहुंच रही है. स्टेशनों में टिकट मुश्किल से मिल पा रहा है. वैसे होली को लेकर करीब एक महिने पहले से ही होली-स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही थी. लेकिन बहुत से रुट में ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है. इसी बीच होली की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे व्दारा ट्रेनों में अब बोगियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
इस ट्रेन में बढ़ेंगी बोगियां
झारखंड के यात्रियों के सहूलियत के लिए रांची- चोपन एक्सप्रेस में एक जेनरल बोगी और एक एसी कार लगाई गई है. वहीं दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी होते हुए चलाई जाएगी.
भीड़ नियंत्रण के लिये आरपीएफ की तैनाती की गई
भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिये आरपीएफ की तैनाती है। ट्रेनों में एस्कार्ट दस्ते को भी नशाखुरानी गिरोह पर नजर रखने को कहा गया है। यात्रियों को भी सचेत किया जा रहा है। रविवार को विभिन्न रेल परिसरों में आरपीएफ व जीआरपी के अफसर नजर बनाये हुए देखे गए। सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है.