×

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तारीख बदली, जानें कब होगी परीक्षा

ss

झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तारीख बदली, जानें कब होगी परीक्षा

देश भर में बोर्ड के परीक्षाएं शुरु हो गई हैं. झारखंड में भी 14 मार्च यानी मंगलवार से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी. वैसे तो जैक ने परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया था. लेकिन राज्य में सरहुल के जुलूस को देखते हुए अब परीक्षा की तारीख में बदलाव किए गए हैं.

ये है नया टाइम टेबल

बता दें कि 24 मार्च को होने वाली परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक की परीक्षा 25 मार्च को कर दी है, वहीं इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल को होगी.

1400 केंद्रों होंगे परीक्षा

इस साल झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 1400 केंद्रों पर होगी. पिछले साल 1936 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. वहीं, इस साल करीब आठ लाख परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसके तहत मैट्रिक की परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख और इंटर की परीक्षा में करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल माह में शुरू होगा, जबकि 15 जून, 2023 तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है.

You May Have Missed