×

हाई कोर्ट ने दिया JPSC को आदेश, कहा- 7-10वीं JPSC का कट ऑफ मार्क्स, और रिजल्ट 3 सप्ताह में करें पब्लिश

jharkhand high court

हाई कोर्ट ने दिया JPSC को आदेश, कहा- 7-10वीं JPSC का कट ऑफ मार्क्स, और रिजल्ट 3 सप्ताह में करें पब्लिश

झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC को कड़ी चेतावनी दी है. हाईकोर्ट ने कहा- 7-10वी. JPSC परीक्षा का रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स 3 सप्ताह के भीतर पब्लिश किया जाये .दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट में कट ऑफ मार्क्स और रिजल्ट नहीं पब्लिश किये जाने को लेकर अभियर्थियों ने याचिका दायर की थी.इसी दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को हुई सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए जल्द से जल्द परीक्षा का रिजल्ट और कट ऑफ मार्क्स पब्लिश करने का निर्देश दिया है. और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर JPSC ऐसा नहीं करता तो अदालत स्वतः अवमानना वाद शुरू करेगा.

क्या है पूरा मामला
JPSC के द्वारा मई 2022 में ही मेरिट लिस्ट जारी किया गया था. लेकिन अब तक यह पब्लिश नहीं किया गया है जिसके कारण किसी भी अभ्यर्थी को अब तक यह पता नहीं चल पा रहा है कि कट ऑफ मार्क्स क्या था. अपने भविष्य को लेकर चिंतित अभियर्थी सोनू कुमार रंजन एवं अन्य ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया था और इसके खिलाफ याचिका दायर की थी.

हाईकोर्ट की सुनवाई
झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एस एन पाठक की अदालत ने इस मामले की सुनवाई की. प्रार्थी सोनू कुमार रंजन की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखा. दूसरी तरफ JPSC की ओर से अधिवक्ता संजोय पिपरवाल और अधिवक्ता प्रिंस कुमार अदालत में पक्ष रख रहे हैं.

You May Have Missed