×

दानापुर से सिकंदराबाद के लिए इन दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल

aa

दानापुर से सिकंदराबाद के लिए इन दो दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए शेड्यूल

होली में घर आए प्रवासियों का अपने काम पर लौटना लगातार जारी है. जितनी भीड़ ट्रेनों में भर कर आई थी उतनी ही वापस भी जा रही है. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर और सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

ट्रेन में स्पेशल कोच होंगे

हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार, दानापुर से सिकंदराबाद के लिए 16 और 23 मार्च को स्पेशल ट्रेन खुलेगी. वहीं, सिकंदराबाद से दानापुर के लिए 19 और 26 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेणी के 4 और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.

इन तारिखों को चलेगी ट्रेन

-ट्रेन संख्या 03225- दानापुर-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16 मार्च और 23 मार्च को 20.50 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 4.40 बजे सिकंदराबाद पहुंच जाएगी. इस क्रम में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छेवकी, जबलपुर, नागपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

-गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन- सिकंदराबाद से 19 मार्च और 26 मार्च को 10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19 बजे दानापुर स्टेशन पहुंच जाएगी. इसी क्रम में यह ट्रेननागपुर, जबलपुर, प्रयागराज छेवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

You May Have Missed