×

झारखंड की ये 6 सड़कें बनेंगी, केंद्र ने 1579 करोड़ की दी मंजूरी, जाने कौन कौन !

aa

झारखंड की ये 6 सड़कें बनेंगी, केंद्र ने 1579 करोड़ की दी मंजूरी, जाने कौन कौन !

झारखंड राज्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से सड़कों की परियोजना को हरी झंडी दिखा दी गई है. बता दें कि राज्य को 1579 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी गई है. इनसे राज्य में 4 लेन सड़कों के साथ रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.

इन रुटों पर बनेगी 4-लेन सड़के

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ झारखंड के पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार की ऑनलाइन बैठक हुई थी। इसमें इन रुट के लिए सड़कों की स्वीकृति दी गई.

-धर्मपुर मोड़ से पाकुड़ के बीच 4-लेन सड़क बनेगी। इसके लिए गुरुवार को 255 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई।

-जामताड़ा में राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 419 के लिए 350 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई.

-चाईबासा बाईपास रोड के लिए 550 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली। चाईबासा बाईपास 4लेन होगा।

इन सड़को का प्रस्ताव भी केंद्र को भोजा गया

पथ निर्माण विभाग ने गिरिडीह बाईपास 4-लेन सड़क और हजारीबाग से बगोदर के बीच 4-लेन सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजा है। गिरिडीह बाईपास 4-लेन सड़क की लागत 600 करोड़ रुपये है।

झारखंड को केंद्र से 6 आरओबी की भी मिली स्वीकृति-

-डाल्टनगंज से रजहौरा के बीच परियोजना की लागत 83.54 करोड़ है।

-रामगढ़ में गोला से चारू रोड के लिए 34.95 करोड़ है।

-देवघर के संताली विलेज में 93.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

-जामताड़ा में करमाटांड़ से लहरजोरी के बीच 78.73 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

-देवघर में जसीडीह से बाबा वैद्यनाथ धाम के बीच 81.96 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना तैयार होगी।

You May Have Missed