झारखंड में 21 मार्च तक होगी बारिश , वज्रपात और ओलावृष्टि होने की भी संभावना
झारखंड में होली के बाद से ही मौसम ने करवट ले ली है. पिछले कुछ दिनों से पूरे राज्य में बारिश हो रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग केंद्र रांची ने राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने बताया कि राजधानी रांची के साथ राज्य के कई हिस्सों में 18 से 21 मार्च तक बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही विभाग ने कई हिस्सों में तेज हवा, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ बारिश का अनुमान लगाया है.
मौसम विभाग की अपील
मौसम के मद्देनजर विभाग ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थानों का शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहने की सख्त मनाही की गई है, बिजली के खंभों से भी दूरी बनाए.
20 और 21 मार्च को होगी बारिश
मौसम विभाग केंद्र रांची ने बताया है कि 20 और 21 मार्च को राज्य भर में घने बादल छाए रहेंगे और झमाझम बारिश होगी, इसके साथ ही तेज हवा, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है.