×

झारखंड में शिक्षक अब नहीं करेंगे गैर- शैक्षणिक कार्य, जानिए पूरी खबर

teacher

झारखंड में शिक्षक अब नहीं करेंगे गैर- शैक्षणिक कार्य, जानिए पूरी खबर

झारखंड में हमेशा से सरकारी टीचरों को शिक्षण के अलावा अन्य गैर- शैक्षणिक कार्यों में लगाया जाता था. शिक्षकों को जनगणना, पशु गणना,वोटर लिस्ट पुनरीक्षण,कार्य मध्यान भोजन व्यवस्थित करना जैसे अनेक काम करने पड़ते थे, इससे शिक्षकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. साथ ही साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ता था. सरकार ने आखिरकार तय कर लिया है कि स्कूल के टीचर को सिर्फ पढ़ाना होगा. कोई अन्य काम नहीं करना होगा. उन्हें गैर शैक्षणिक कार्यों से अलग कर दिया गया है. यह मामला काफी दिनों से चला रहा था.

बिरंची नारायण ने सरकार से किया सवाल

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाजपा के बिरंची नारायण ने सरकार से यह पूछा था कि क्या शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करवाने का विचार रखती है?  इस पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जवाब आया है. सरकार के जवाब में कहा गया है कि 7 दिसंबर 2022 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मैं इस संबंध में निर्देश दे दिया है कि शिक्षकों को निर्वाचन कार्य से अलग रखा जाए. इसके अलावा अन्य कार्य भी नहीं करेंगे जो अध्यापन से जुड़ा हुआ नहीं है.

बहुत पहले से शिक्षक इसकी मांग कर रहे थे

वैसे शिक्षक इसकी मांग बहुत समय से कर रहे थे. 2015 में ही मुख्य सचिव के स्तर से इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में अग्रसर कार्रवाई करने को कहा था. इसके आधार पर पिछले 7 दिसंबर को यह पत्र जारी कर दिया गया है. इस पत्र में साफ निर्देश है कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक और लिपिकीय कार्य से मुक्त रखा जाएगा.

Previous post

<strong>DSPMU रांची में एससी-एसटी स्टूडेंट्स फ्री में कर सकेंगे प्रोफेशनल कोर्स</strong>

Next post

पलामू में प्रधानाध्यापक की शर्मनाक करतूत आयी सामने…छात्राओं को क्लास में दुपट्टा हटाकर बैठने को करता था मजबूर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

You May Have Missed