झारखंड के अभिनव को मिला फिल्मों में ब्रेक, अब इस फिल्म में दिखा रहे हैं अपने अभिनय का जलवा
झारखंड की मिट्टी में बेसुमार हुनर भरा है. राज्य के युवा लगातार हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम आगे बढ़ा रहे हैं. खेल से लेकर अभिनय के क्षेत्र में यहां के युवा सबमें अपना जलवा बिखेर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम बात कर रहे हैं रामगढ़ के अभिनव भट्टाचार्य की, जिनकी पहली फिल्म इस महीने ही ओटीटी में रिलीज हुई है और लोग उनके काम की काफी सराहना कर रहे हैं.
फिल्म ‘गुलमोहर’ में दिखा रहे अपने अभिनय का जादू
दैनिक जागरण के अनुसार फिल्म गुलमोहर पिछले महिने 3 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इस फ़िल्म में हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज वाजपेयी ने भी अभिनय किया है। फिल्म के निर्देशक राहुल वी चितेल्ला है। दो घण्टे की यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। गुलमोहर फिल्म को ओटीटी में अबतक एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और पसंद किया है।
अभिनव का सफर
अभिनव रामगढ़ के रजरप्पा के आवासीय कॉलोनी में रहने वाले हैं. उनके पिता अमल भट्टाचार्य सीसीएल कर्मी हैं. अभिनव बचपन से ही फिल्मों की दुनिया में जाना चाहते थे.कभी यह छोटे-छोटे मंचो से लोगों का मनोरंजन करते थे। अभिनव की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी रजरप्पा से हुई।इन्होंने 12वीं की शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल गांधीनगर, रांची से किया। स्कूली शिक्षा के बाद, उन्होंने नागपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया. अपनी इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली के एक प्रमुख थिएटर ग्रुप क्षितिज से बुनियादी अभिनय प्रशिक्षण प्राप्त किया। थिएटर में कई बेहतरीन नाटक करने के बाद उन्हें आत्मविश्वास महसूस हुआ और फिर अपने सपने का पीछा करते हुए मुंबई चले गए। कुछ साल संघर्ष करते रहे,अंतत उन्होंने कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
बता दें कि इससे पहले अभिनव फिल्म छिछोरे में भी सुशांत सिंह के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन फिल्म में इनका रोल काफी संक्षिप्त था. आगे अभिनव की बॉलीवुड फिल्म ‘पीपा’ भी जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।