राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन
गिरिडीह वासियों के लिए खुशखबरी है. अब जिले की तीन बच्चियां राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. दरअसल आगामी 28 से 31 मार्च तक राजस्थान के कोटा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड की तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है. यह जानकारी जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने दी.
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
इस प्रतियोगिता के लिए सब जूनियर वर्ग में काव्या सिंह, नव्या सिंह और कैडेट वर्ग में अनिता कुमारी का चयन हुआ है. नव्या सिंह व काव्या सिंह जुड़वा बहनें हैं ये दोनों सीसीएल डीएवी की छात्रा हैं और अनिता कुमारी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय की छात्रा है.
इन तीनों खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपने-अपने आयु वर्ग व वजन भार में पदक जीतकर झारखंड टीम में जगह बनाई. इनके चयन पर संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है. बता दें कि तीनों प्रतिभागी कोच रोहित राय के साथ 27 मार्च को कोटा के लिए रवाना होंगी.