spot_img
Thursday, May 2, 2024
Homeबिहारअब अयांश मामले में होगी यूट्यूबर मनीष कश्यप से पूछताछ, जानिए क्या...

अब अयांश मामले में होगी यूट्यूबर मनीष कश्यप से पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला

-

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल तमिलनाडु के मजदूरों का विडियो वायरल करने के बाद उन्हें जेल हो गई है. लेकिन मनीष की मुश्किलें अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है. मनीष से आर्थिक अपराध इकाई (EOU) लगातार पूछताछ कर रही है. अब मनीष के मामले में अयांश को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है. साल 2021 में मनीष ने अयांश के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग की थी , अब लोग उस पर सवाल उठा रहे हैं. ट्विटर पर लोग पूछ रहें कि क्राउड फंडिंग के जरिए जो पैसे जमा हुआ, उसका क्या हुआ।

क्या है पूरा मामला

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला 2021 का है. पटना का रहने वाला अयांश स्पाइनल मस्कुलर एट्राफी (SMA) बीमारी से पीड़ित है। बता दें अयांश उस वक्त महज 10 महिने का था. उसके इलाज के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन की जरूरत थी। जिसके लिए बिहार से लेकर पूरे देश के लोगों से मदद मांगी गई थी। 2021 में इस मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप का भी रोल बेहद अहम था। अयांश की जिंदगी बचाने के लिए मनीष कश्यप ने भी सोशल मीडिया के जरिए #जिंदगीमांगेअयांश के नाम से कैंपेन चलाया था। अयांश के लिए मनीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर क्राउड फंडिंग की थी। रिपोर्ट्स बताते हैं कि इस क्राउड फंडिंग से करोड़ों रुपए जुटाए गए थे।

सौजन्य-दैनिक भास्कर

लोग EOU से कर रहे हैं शिकायत

इस क्राउड फंडिंग से जुटाए पैसों पर अब लोग सवाल उठा रहे हैं. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को लोगों ने फोन कर और ई-मेल कर इस मामले में शिकायत की है। ट्विटर पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्राउड फंडिंग के जरिए जो पैसे जमा हुआ, उसका क्या हुआ।

शिकायत करने वाले लोगों का कहना है कि इस कैंपेन से मनीष कश्यप ने 8 करोड़ से अधिक रुपए जुटाए थे। इस मामले के बाद जिस तरह से मनीष कश्यप की आर्थिक तरक्की हुई, उससे लोगों को बड़े पैमाने पर रुपए की गड़बड़ी किए जाने का शक है। लोगों का सवाल है कि क्राउड फंडिंग से जुटाए रुपए फैमिली को मिले या नहीं, यह बात सामने नहीं आई है.

सूत्र बताते हैं कि इस मामले में अब आर्थिक अपराध इकाई (EOU) मनीष कश्यप से इस मामले में पूछताछ करेगी।

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts