झारखंड में यलो अलर्ट! भारी बारिश, बिजली और ओले गिरने की संभावना
झारखंड के मौसम में बदलाव थम नहीं रहा है. राज्य में होली के बाद से ही लगातार मौसम करवट ले रहा है. एक बार फिर राज्य में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि 30 मार्च से राज्य में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के साथ वज्रपात और ओले गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार 1 अप्रैल तक मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे.
बदलेगा मौसम
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक व प्रमुख अभिषेक आनंद के अनुसार- 30 मार्च व 1 अप्रैल को मौसम में बदलाव देखा जाएगा. लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, वज्रपात व ओले गिरने की आशंका है. 28 को 29 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा कुछ खास बदलाव इस समय नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक 1 अप्रैल के बाद से लोगों को अच्छी खासी गर्मी के लिए तैयार रहना चाहिए.
यलो अलर्ट जारी
वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, हमने 30-31 मार्च के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड के रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा में 30 मार्च से 1 अप्रैल तक अच्छी खासी बारिश होने की संभावना है. वज्रपात के साथ गरजन भी हो सकता है