सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया के निवेशकों को लेकर लिया यह बड़ा फैसला, जानें
सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए राहत की खबर है. सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों के लिए बड़ा फैसला लिया है.बता दें सुप्रीम कोट ने सहारा इंडिया के करीब 5 हजार करोड़ रुपये को रिलीज करने का आदेश जारी किया है. इसके जरिये सहारा इंडिया के करीब 1.1 करोड़ निवेशकों का पैसे लौटाया जा सकेगा.
याचिका दायर की गई थी
शार्प भारत की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में सहारा सेबी फंड में करीब 24 हजार करोड़ रुपये जमा है, जिसमें से अभी 5 हजार करोड़ रुपये रिलीज किया गया है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी. जिसे लेकर सरकार ने कहा था कि कई चिटफंड कंपनियों और सहारा क्रेडिट फर्मों में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं को उनका पैसा लौटाया जाये.इसके बाद न्यायमूर्ति एमआर शाह और न्यायूमूर्ति सीटी रवि कुमार की पीठ ने कहा कि सहारा समूह की सहकारी समितियों द्वारा ठगे गये निवेशकों को उनका पैसा वापस किया जायेगा.
पीठ ने यह भी कहा कि सारे पैसे की वापसी हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की देखरेख में की जायेगी.