झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नवंबर महीने की राशि जल्द ही उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। विशेष रूप से पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रशासन ने लाभुकों को भुगतान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है।
सामाजिक सुरक्षा विभाग ने पूरा किया प्रक्रिया का काम, तीन दिनों में 2.8 लाख लाभुकों को मिलेगा ₹2500
सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो ने बताया कि राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और तीन दिनों के भीतर लाभुकों के खाते में ₹2500 प्रति माह भेज दिए जाएंगे। जिले में लगभग 2,80,000 लाभुक इस योजना के तहत पंजीकृत हैं। शुरू में जिले से 3,07,000 आवेदन आए थे, लेकिन तकनीकी और पात्रता कारणों से 2.8 से 2.85 लाख आवेदकों को स्वीकृति दी गई।
हालांकि, तकनीकी खामियों जैसे आधार मिसमैच, नॉन-डीबीटी लिंकिंग जैसी समस्याओं के कारण हर महीने कुछ लाभुकों का भुगतान रुक जाता है। विभाग इन त्रुटियों को ठीक करने पर काम कर रहा है ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित न रहना पड़े। वहीं, सर्वजन पेंशन योजना की राशि लाभुकों को मिल चुकी है, लेकिन केंद्रीय पेंशन योजना मद में आवंटन न होने से कुछ भुगतान लंबित हैं।