×

JSSC ने शिक्षक के इन पदों पर भर्ती के लिए निकाली वैकेंसी , जानें आवेदन करने की अंतिम तिथि

teacher

JSSC ने शिक्षक के इन पदों पर भर्ती के लिए निकाली वैकेंसी , जानें आवेदन करने की अंतिम तिथि

अगर आप झारखंड में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं और आपने अपना B.Ed पूरा कर लिया है तो आपके लिए अच्छी खबर है. झारखंड के अभ्यर्थियों के पास सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर है. दरअसल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य में प्रशिक्षित शिक्षक के 2855 पदों की भर्ती के लिए योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. बताते चलें इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की योग्यता B.Ed और स्नातकोत्तर डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन) है. आवेदकों की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए.

वेतनमान

चयन के बाद उम्मीदवारों का वेतनमान 47,600 से 1,51,100 (स्तर-8) प्रतिमाह होगा. कार्यस्थल झारखंड है.

आवेदन शुल्क

बता दें कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये है. एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 50 रुपये है.

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार पर आधारित होगा.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 8 मई है.

You May Have Missed