अब साइबर ठग आपको नहीं बना पाएंगे आपना शिकार, इस हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत करें शिकायत
झारखंड में आए दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं. राज्य में साइबर अपराधियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में अब गृहमंत्रालय ने लोगों को इन ठगों से बचाने का तरीका निकाला है. बता दें मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यदि आप साइबर ठग का शिकार होते हैं तो एक सिर्फ चार डिजिट के नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इसे लेकर धनबाद पुलिस ने अपने फेसबुक वॉल पर भी जानकारी शेयर कर लोगों से साइबर अपराधियों के झांसे में आने से बचने की अपील की है.
1930 पर करे शिकायत
धनबाद पुलिस ने अपील की है कि साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार बनें तो गृह मंत्रालय से जारी हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और पूरी जानकारी दें. जानकारी देने के बाद वह ऑन लाइन शिकायत www.cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाये. इसके बाद तुरंत एक्शन लिया जायेगा और राशि को होल्ड कर दिया जायेगा. इससे ठगी के शिकार व्यक्ति की राशि वापस हो सकती है.
ध्यान रखें कि जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दा अपनी शिकायत दर्ज करवाएं, शिकायत करने में देरी होने से पैसे मिलने के उम्मीद कम हो जाती है.