जामताड़ा में साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से उड़ाए 1 लाख रुपए, हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट के नाम पर की ठगी
झारखंड का जामताड़ा साइबर ठगी के लिए कुख्यात है. आए दिन ठग यहां नए-नए पैंतरे आजमा कर आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. एक बार फिर जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र से ठगी का मामला सामने आया है. महिला से ठगों ने इलाज के चक्कर में ऑनलाइन अपोलो हॉस्पिटल में अपॉइंटमेंट के नाम पर उनके खाते से 1 लाख उड़ा लिए . पीड़िता ने मामले को लेकर जामताड़ा साइबर क्राइम थाना में शिकायत की है।
क्या है पूरा मामला
ठगी का शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि 17 अप्रैल को अपोलो अस्पताल के अपॉइंटमेंट के लिए उसने संपर्क किया था। इसी बीच कॉल कट हो गया। कॉल काटने के ठीक बाद एक नए नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया और उनसे जानकारी साझा करने के लिए एक लिंक भेजा गया। उन्हें बुकिंग के लिए 5 रुपए का भुगतान करने की बात कही गई। महिला ने लिंक के माध्यम से भेजे गए फॉर्म पर डिटेल्स भरकर ₹5 जमा कर दिया। पैसे जमा करने की ठीक 24 घंटे बाद मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से 99999 रुपए की अवैध निकासी हो गई है। उन्होंने तत्काल अपने सेंट्रल बैंक के शाखा से संपर्क कर खाता को ब्लॉक करवा दिया है।
पीड़िता इस घटना के बाद शनिवार को अपने परिजनों के साथ साइबर थाना पहुंची। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय कुमार पंजीकर को घटना की जानकारी दी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने उन्हें लिखित रूप से शिकायत करने और घटना से संबंधित जो भी डिटेल्स है उसे उपलब्ध कराने को कहा है.