×

CNT, SPT ACT के बाद भी झारखंड में लूटी जा रही जमीन :लोबिन हेम्ब्रम

lobin hm

CNT, SPT ACT के बाद भी झारखंड में लूटी जा रही जमीन :लोबिन हेम्ब्रम

झारखंड के जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम लगातार अपनी ही सरकार पर निशाना साधते नजर आते हैं. लोबिन हेम्ब्रम सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध भी जताते हैं. एक बार फिर हेम्ब्रम ने हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला है. दरअसल, लोबिन झारखंड बचाओ मोर्चा द्वारा विधानसभा मैदान में आयोजित खतियान बचाओ महाजुटान में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे.उन्होंने कहा- राज्य गठन के बाद कई सरकारें बनीं, लेकिन किसी ने यहां के लोगों की जमीन बचाने का काम नहीं किया. सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट जैसे रक्षा कवच के बाद भी यहां जमीन की लूट रही है. कितनेलोग जमीन से बेदखल हो गये, कितनेगांव उजड़ गये और अभी भी यह प्रक्रिया जारी है.

आदिवासियों के हक को छिना जा रहा है

सभा में लोबिन ने कहा कि दखल दहानी के एक लाख मामले राज्य में पेंडिंग पड़े हैं. आदिवासी कभी डैम, कभी कारखाना, तो कभी हवाई अड्डा के नाम पर उजड़ते हैं, दूसरी तरफ बिचौलियों और दलालों के माध्यम से लोग जमीन ले रहे हैं. ऐसे में यहां के लोगों को कौन बचायेगा? सरकार कहां है? उसके नुमाइंदे, प्रशासन के लोग, कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और सीओ कहां हैं?

जमीन लुट रही है, रोजगार भी नहीं मिल रहा है

लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि जमीन तो लुट ही रही है, युवाओं को भी रोजगार नहीं मिल रहा है. नियोजन के लिए जब छात्र सड़क पर उतरे, तो उन पर लाठी चार्ज किया गया. गरीब का बेटा डिग्री लेकर घूम रहा है और सरकार 60: 40 का फॉर्मूला लागू करती है. उसे बताना चाहिए कि इस 60 में कौन हैं? यदि सरकार नौकरी देने की इच्छा रखती है, तो मुख्यमंत्री को कहना चाहिए कि जिसके हाथ में खतियान है, वहीं यहां का स्थानीय है. वही ग्रेड थ्री, फोर की नौकरी करेगा.

Previous post

झारखंड के इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनें अगले 3 दिनों तक रहेंगी रद्द, जानें डिटेल्स

Next post

युवक ने शादी के समय खुद को बताया CBI अधिकारी का PA, अब निकला एंबुलेंस का ड्राइवर, मामला पुलिस तक पहुंचा

You May Have Missed