spot_img
Sunday, April 28, 2024
Homeझारखंडयुवक ने शादी के समय खुद को बताया CBI अधिकारी का PA,...

युवक ने शादी के समय खुद को बताया CBI अधिकारी का PA, अब निकला एंबुलेंस का ड्राइवर, मामला पुलिस तक पहुंचा

-

झारखंड के धनबाद में पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.पत्नी ने पति पर आरोप लगाया कि पति ने झांसा देकर उससे शादी की है. पत्नी के मुताबिक पति ने दहेज की मोटी रकम लेने के लिए खुद को शादी के वक्त सीबीआई अधिकारी का सहायक बताया था. लेकिन वह एंबुलेंस का ड्राइवर निकला. मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

क्या है मामला

न्यूज18 के मुताबिक धनबाद के आजाद नगर की रहने वाली युवती की शादी करीब चार साल पहले DGMS क्वार्टर में रहने वाले युवक के साथ हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के वक्त युवक ने खुद को सीबीआई अधिकारी का सहायक बताया था. इस नाम पर दहेज में मोटी रकम भी वसूली गई थी. लेकिन शादी के बाद पता चला वह एंबुलेंस का ड्राइवर है. झांसा देकर मुझे शादी के बंधन में बांधा गया है.

लेकिन  महिला के पति का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं. पत्नी झूठ बोल रही है. वो ससुराल में नहीं रहना चाहती है. अक्सर मायके चली जाती है. मेरे घर आती है तो यहां मां व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़ा करती है. मुझ पर परिवार को छोड़कर अकेले रहने का दबाव बनाती है. कोई झांसा देकर शादी नहीं की गई है. शादी के पहले बता दिया गया था कि मैं पेशे से चालक हूं और इसी से भरण-पोषण करता हूं.

पति-पत्नी के बीच झगड़ा बढ़ गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने कहा कि मामले की पूरी छानबीनकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts