×

चक्रधरपुर रेल डिवीजन से कई ट्रेनें हुई रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

चक्रधरपुर रेल डिवीजन से कई ट्रेनें हुई रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

अगर आप भी चक्रधरपुर रेल डिवीजन से अपनी ट्रेन पकड़ने वाले हैं तो एक बार इस खबर की डिटेल्स जरुर देख लें, नहीं तो आपके परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बामड़ा- दरूधि स्टेशन के बीच अप लाइन, डाउन लाइन और थर्ड लाइन के बीच एनएचयू लांचिंग के कारण मंगलवार से गुरुवार के बीच पावर ब्लॉक लिया गया है। जिसके कारण बुधवार यानी 26 अप्रैल को इस रुट की कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, इसमें 4 ट्रेन टाटानगर होकर चलती है। वहीं 4 ट्रेन रिशिड्यूल होकर चलेंगी, 4 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

-ट्रेन नंबर 18109-18110 टाटा-इतवारी -टाटा एक्सप्रेस

-ट्रेन नंबर-18113-18114 टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस

-ट्रेन नंबर-12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो

-ट्रेन नंबर 22511 एलटीटी- कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस मंगलवार को 7 घंटे रिशिड्यूल होकर चलेगी

ये रिशिड्यूल होकर चलेंगी

-ट्रेन नंबर- 18478 योगनगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस मंगलवार को 3.45 मिनट रिशिड्यूल होकर चलेगी।

-12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस चक्रधरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी.

ये ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट

-22862 कांटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस संबलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी

-13288 राजेंद्रनगर दुर्ग दक्षिण बिहार एक्स. राउरकेला में शॉर्ट टर्मिनेट होगी

-13287 दुर्ग राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

You May Have Missed