×

इस परीक्षा के लिए जसीडीह होकर चलेगी पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

train

इस परीक्षा के लिए जसीडीह होकर चलेगी पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स

पश्चिम बंगाल में होने वाले ‘पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा’ (West Bengal Joint Entrance Examination) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. परीक्षा के मद्देनजर रेलवे ने परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अब परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों को पहुंचने में काफी सहूलियत होगी. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो बंगाल जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जरुर देख लें.

रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 03252/03251 पटना-हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से हावड़ा के लिए जसीडीह होते हुए दिनांक 29.04.2023 (शनिवार) को और हावड़ा से पटना के लिए दिनांक 30.04.2023 (रविवार) को चलेगी.

जानें ट्रेन का शेड्यूल

-गाड़ी संख्या 03252 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 29.04.2023 (शनिवार) को पटना से दिन के 2:00 बजे खुलकर जसीडीह, मधुपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए उसी रात 11:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

-वापसी में गाड़ी संख्या 03251 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 30.04.2023 (रविवार) को हावड़ा से रात 11:00 बजे खुलकर मधुपुर व जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सोमवार को 10:00 बजे दिन में पटना पहुंचेगी.

ठहराव

जानकारी के मुताबिक अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, लक्खीसराय, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान एवं बंडेल स्टेशनों पर रुकेगी.

You May Have Missed