×

बीजेपी MLA ढुल्लू महतो ने की धनबाद लोकसभा पर दावेदार, लेकिन…

बीजेपी MLA ढुल्लू महतो ने की धनबाद लोकसभा पर दावेदार, लेकिन…

भाजपा नेता व बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सांसद पीएन सिंह यदि लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे तो धनबाद लोकसभा सीट पर सबसे मजबूत दावा उनका बनता है।धनबाद की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं की भी यही इच्छा है।

ढुल्लू महतो का कहना है कि धनबाद लोकसभा सीट पर सबसे मजबूत दावेदार पीएन सिंह हैं और पहला हक उनका बनता है लेकिन अगर पीएन सिंह धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं तो वह धनबाद सीट पर अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगे ।

ढुल्लू महतो पहले भी बोल चुके हैं के पीएन सिंह चुनाव लड़ेंगे तो वह धनबाद से नही लड़ेंगे और वह आज भी अपने बात पर कायम हैं । हां यदि पीएन सिंह चुनाव नही लड़ेंगे तब धनबाद सीट पर सबसे मजबूत दावेदार ढुल्लू महतो खुद होंगे। इसी दौरान ढुल्लू महतो ने सरकार को भी अपनी बातों में लपेटा और झारखंड सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा झारखंड का ध्यान विकाश में कम और चोरी पर अधिक है।

बिजली संकट पर भी बोले ढुल्लू महतो
उन्होंने बिजली संकट को लेकर भी कई सवाल उठाए , इसपर उन्होनें कहा की धनबाद के कोयले से पूरा देश रौशन हो रहा है, लेकिन पूरा धनबाद जिला ही बिजली संकट से जूझ रहा हैं।

उन्होंने पूर्व के भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा की हमारी सरकार के दौरान 22 से 23 घंटे बिजली रहती थी। लेकिन अभी की सरकार सारा कोयला चोरी करवा रही है। मगर सरकार का ध्यान विकाश की ओर न होकर कोयला , चालू, लोहा, अभ्रक की चोरी पर है। यही इस बार हमारी सरकार आई तो बिजली संकट नही होगी।

निरसा में बेरोजगारी की बात पर विधयक ने कहा की सरकार का बेरोजगारी से भी मतलब नहीं हैं , लगभाग 2000 से ज्यादा अधिवासी कोयला चोरी के दौरान मारे गए। केवल निरसा में ही 400 से 500 लोगो की जान चली गई। लेकिन इसपर सरकार का कोई ध्यान नही है। हमने अपने स्तर पर हजारों बेरोजगारों को कम दिलाया है। आगे भी जितनी हमारी क्षमता होगी उतने बेरोजगारों, अधिवासी, दलित, पिछड़ा गरीब के लिए लड़ेंगे।

You May Have Missed