×

गढ़वा इंस्पेक्टर, भवनाथपुर थानेदार समेत तीन पुलिस अधिकारी निलंबित, पलामू आईजी ने की कार्रवाई

गढ़वा इंस्पेक्टर, भवनाथपुर थानेदार समेत तीन पुलिस अधिकारी निलंबित, पलामू आईजी ने की कार्रवाई

दहेज प्रथा आज भी हमारे देश के लिए शर्मनाक बात है उसी को लेकर एक विवाद सामने आया है।

इसी को लेकर दहेज प्रताड़ना के मामले में अनुसंधान के बाद गढ़वा पुलिस अधिकारी चंदन कुमार सिंह, भवनाथपुर थानेदार सतीश कुमार महतो, सब इंस्पेक्टर रामप्रसाद इंदिवार को निलंबित कर दिया गया है। पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा ने उन सभी को निलंबित किया है।

वास्तव में, गढ़वा के भवनाथपुर में हुए कानूनी मामले नंबर 63/22 की समीक्षा की गई थी जिसके दौरान जांच में लापरवाही की गई। इसके बाद, तत्काल प्रभाव से उन सभी को निलंबित कर दिया गया और उनको गढ़वा पुलिस स्थानक पर तबादला दिया गया। निलंबन की अवधि के दौरान, उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ता भी दिया जाएगा। आईजी ने इस मामले में गढ़वा एसपी को विभागीय कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

दरअसल, रजनी सिंह नामक महिला ने अपने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका के आधार पर भवनाथपुर थाने में राजेश रोशन, सत्येंद्र कुमार सिंह, कमला सिंह, राकेश कुमार सिंह, रिंकी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सभी आरोपी पलामू के हुसैनाबाद निवासी हैं। सभी पर धारा 323, 498 (ए), 504, 506, 34 के तहत आईपीसी कानून लागू किया गया था।

You May Have Missed