×

जमीन से अचानक निकलने लगी गैस, मचा हड़कंप

जमीन से अचानक निकलने लगी गैस, मचा हड़कंप

धनबाद के कुसुंडा क्षेत्र के गोधर छह नंबर कालोनी के पास भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के विद्युत सब-स्टेशन के पीछे शुक्रवार की सुबह एक चौंकाने वाली घटना घटी।

दरअसल, यहां शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे अचानक एक बड़ा गोफ बन गया। जिससे जहरीली गैस निकलने से आसपास के लोगों में दहशत मच गई है। यह गोफ लगभग आठ फुट का है और उसका दायरा गोधर तीन नंबर बस्ती में घनी आबादी वाले क्षेत्र के पास है। तीन नंबर कोलियरी का हवा चानक इससे करीबी है और इसे बीसीसीएल प्रबंधन ने लोहे की चादर से ढंका हुआ है। लोगों के मन में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है।

सूचना पाकर न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी के पीओ एमपी सिंह और मैनेजर मिंटू कुमार ने स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के पास हुई आंधी-बारिश के कारण जमीन के अंदर पानी जाने से यह घटना हुई है, जबकि लोगों का दावा है कि इसका कारण स्थानीय कोलियरी प्रबंधन की लापरवाही है। लोगों ने गोफ स्थल को तत्काल भरने की मांग की गुहार लगाई। बीसीकेयू नेता हरि प्रसाद पप्पू ने भी लोगों को शांत कराने के लिए उनके पास जाकर सहयोग किया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गोधर तीन नंबर हवा चानक से हल्की-फुल्की गैस निकलती रहती है, लेकिन गुरुवार की सुबह से इसमें असामान्य गैस निकलने की बात सामने आई। इसके बाद प्रबंधन ने स्थानीय लोगों की अनुपस्थिति में बंद हवा चानक पर बालू और मिट्टी डाल दी। इससे गैस निकलना बंद हो गया, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही सब- स्टेशन के पीछे फिर से बड़ा गोफ बन गया और गैस निकलना तेजी से शुरू हो गया। लोगों का कहना है कि कोलियरी प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई है, जबकि प्रबंधन ने इसे अनदेखा कर दिया।

You May Have Missed