spot_img
Saturday, May 11, 2024
Homeझारखंडडीएसपीएमयू में इस वर्ष नहीं लागू होगी नई शिक्षा नीति

डीएसपीएमयू में इस वर्ष नहीं लागू होगी नई शिक्षा नीति

-

रांची के डॉ शयामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी(DSPMU) में इस वर्ष के सत्र में पुरानी शिक्षा नीति के पैटर्न से ही छात्र-छात्राओं का एडमिशन लिया गया और उनकी पढ़ाई भी उसी पैटर्न के आधार पर कराई जा रही है. आपको बता दें कि राज्य के अन्य सभी विश्वविद्यालयों में इस सत्र से नई शिक्षा नीति के तहत नामांकन भी लिया गया है और वहां पढ़ाई भी उसी के अनुसार हो रही है.

क्या कहा वीसी ने
डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि -नई शिक्षा नीति को लेकर विश्वविद्यालय में 8 जनवरी को बैठक होगी. इसमें यूजीसी के फाइनल ड्राफ्ट को देखा जाएगा और उसके अनुसार ही तैयारी की जाएगी. डॉ शांडिल्य ने यह भी कहा कि, यूजीसी के फाइनल ड्राफ्ट को देखे बिना इसे लागू करना सही नही है क्योंकि सभी विश्वविद्यालय यूजीसी के अनुसार ही संचालित किए जाते हैं। राज्य के बाकी विश्वविद्यालयों में बिना यूजीसी के फाइनल ड्राफ्ट के इसे कैसे लागू कर दिया गया यह मेरी समझ से परे है. लेकिन डीएसपीएमयू में नई शिक्षा नीति अगले सत्र से लागू की जाएगी.

कुलपति ने बताया कि वर्तमान में पुराने पैटर्न से पढ़ाई करने से विद्यार्थियों को कोई नुकसान नहीं होगा, नई शिक्षा नीति अगले सत्र के विद्यार्थियों पर ही लागू की जाएगी. इस वर्ष के विद्यार्थियों को इससे कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि इस सत्र के विद्यार्थियों को ऑनर्स के अनुसार नामांकन लिया गया है. जबकि नई शिक्षा नीति में उसको समाप्त कर दिया गया है.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts