JDU neta

रांची। झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर उठे विवाद पर सरकार और मंत्री इरफान अंसारी को कठघरे में खड़ा किया है। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने राज्य के सभी बीएलओ (BLO) को निडर होकर काम करने की अपील करते हुए कहा कि मंत्री की “धमकियों” से डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि SIR एक पारदर्शी, आवश्यक और नियमित प्रक्रिया है, जिसे झारखंड में पूरी मजबूती से लागू किया जाएगा।

सागर कुमार ने आरोप लगाया कि मंत्री इरफान अंसारी द्वारा जिला निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में बीएलओ को “धमकाना” अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दंडनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO Jharkhand) को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।

SIR को लेकर राजनीतिक टकराव तेज

जदयू का कहना है कि SIR देशभर में नियमित रूप से किया जाता है, और अन्य राज्यों में कहीं भी इसका विरोध नहीं हो रहा है। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन मतदाताओं को भ्रमित कर रहा है और चुनाव में फर्जीवाड़ा चाहता है। बयान में कहा गया कि “जो व्यक्ति वास्तविक मतदाता है, उसे दस्तावेज़ दिखाने में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन कुछ राजनीतिक दल SIR से घबरा गए हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार तय दिख रही है।”

सागर कुमार ने कहा कि झारखंड में SIR प्रक्रिया पूरी ताकत के साथ चलेगी, और किसी भी तरह की बाधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “झारखंड को बंगाल नहीं बनने देंगे। बीएलओ अपना काम ईमानदारी से करें, जनता उनके साथ खड़ी है।”