×

झारखंड की सपना कुमारी का 10वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

sapna

झारखंड की सपना कुमारी का 10वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

झारखंड दिनोंदिन स्पोर्टस के क्षेत्र में उभर रहा. यहां के खिलाड़ी खेल जगत में राज्य को अलग पहचान दिला रहे हैं. झारखंड की एक और युवा खिलाड़ी राज्य का नाम अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाने जा रही है.हम बात कर रहे हैं रांची की सपना कुमारी की.इनका चयन 10वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुआ है. बता दें कि ये चैंपियनशिप अस्ताना (कजाकिस्तान) में आयोजित होने वाली है।

सपना ने पहले भी जीते हैं मेडल
भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा 15 से 19 अक्टूबर 2022 को बेंगलुरु में आयोजित 61 मी ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड की सपना कुमारी ने 100 मीटर हर्डल्स का नया रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता था और इससे 2 सप्ताह पूर्व उसने 36 वें राष्ट्रीय खेल गुजरात में भी राज्य के लिए कांस्य पदक हासिल किया था.

10वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय एथिलेटिक्स महासंघ ने 26 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इसी को लेकर भारतीय एथिलेटिक्स महासंघ ने 13 पुरूष और 13 महिला एथलीट का चयन किया है। एएफआई के प्रेसिडेंट डॉक्टर सुमरीवाला के मुताबिक चयनित खिलाड़ियों का सिलेक्शन 36 में नेशनल गेम्स और नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 के परफॉर्मेंस के आधार पर हुआ है.

You May Have Missed